ठंड के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए की जा रही हैं अलाव की व्यवस्था, मेयर गौरव गोयल ने मध्यरात्रि विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था एवं सफाई कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण किया
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने ठंड के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए नगर निगम द्वारा प्रत्येक चौराहों पर जलाए जा रहे अलाव का रात्रि निरीक्षण किया तथा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। मेयर गौरव गोयल ने मध्य रात्रि नगर के विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों को देखा तथा सफाई कर्मियों को जहां बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए,वहीं भरी ठंड में अलाव में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए अधिकतर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है,ताकि रात्रि के समय यात्रियों एवं लोगों को ठंड से राहत मिल सके,वहीं दूसरी ओर उन्होंने नगर निगम स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया तथा लिहाफ आदि की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि नगर निगम नगर की समस्याओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए इसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बढ़ती जाएगी।इस मौके पर अवनीश त्यागी,अनूप शर्मा, नीरज शिवा,अनुराग कौशिक,शुभम शर्मा,प्रवीण मित्तल,कैलाश जिंदल, इमरान देशभक्त,विशाल अग्रवाल,देशबंधु गुप्ता, आलोक सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।