कनखल में हरिद्वार प्रीमियर लीग का आगाज, पहले मुकाबले में ज्वालापुर इलेवन ने एसडी इलेवन को दी मात

हरिद्वार । महादेव यूथ फाउंडेशन के की ओर से कनखल में हरिद्वार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट टी 20 का आगाज हुआ। पहले दिन एसडी इलेवन और ज्वालापुर इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें ज्वालापुर इलेवन ने जीत दर्ज की। एसडी इलेवन की ओर से बनाए गए 137 रनों के लक्ष्यों को ज्वालापुर इलेवन ने मात्र 12 ही ओवर में हासिल कर लिया। ज्वालापुर इलेवन के रजत मैन ऑफ द मैच चुने गए। कनखल के एसडी कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ एसओ कनखल हरिओम राज चौहान और पार्षद नितिन माणा, शुभम मैंदोला ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक गौनियाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महादेव यूथ फाउंडेशन हरिद्वार जनसरोकारों से जुड़ी जनसेवाओं में हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती आई हैं और आगे भी लेती रहेगी। वहीं एसओ हरिओम राज चौहान ने युवाओं को खेलों में रुचि रखने व नशे से दूरी रखने की सलाह दी। पार्षद नितिन माणा व शुभम मैंदोला ने फाउंडेशन की आगे भी हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर फाउंडेशन महामंत्री ललित चंचल, कोषाध्यक्ष शंकर विश्वास, गौरव ( गौरी ) व फाउंडेशन पदाधिकारी, सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share