भगवानपुर में हिन्दू संगठनों ने फूंका राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला, गहलोत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोनू मानेसर के समर्थन में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को जांच करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने इन बातों को नकार कर अपनी स्थानीय पुलिस का सहारा लेकर मनगढ़ंत तरीके से कहानी बनाई। इसके बाद गौ रक्षकों और हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों को जबरन पुलिस उठा रही है और उनके ऊपर अत्याचार कर रही है। उन्होंने श्रीकांत शर्मा के पुत्र के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी, अकुंश पंडित, विक्की पंडित, भगवती प्रसाद राज किशोर वर्मा, विनोद कश्यप, विजेंद्र सैनी, विनोद प्रजापति, सोनू शर्मा, हरिओम, अनुज सैनी, राजेश सैनी, रोहित पंडित, राहुल कुमार, अरुण कुमार, अर्जुन कुमार, सुभाष शर्मा, प्रमोद कुमार, रजत सैनी, सचिन कुमार, शिव कुमार सैनी, सौरभ कश्यप, अमित शर्मा, अनुज शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, गौरव सैनी आदि मौजूद रहे।