पदोन्नति होने पर अध्यापिका ममतेश धीमान को सम्मानित किया गया
झबरेड़ा। राजकीय प्राथमिक विदयालय भगतोवाली की अध्यापिका ममतेश धीमान की पदोन्नति होने पर उनका सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन कोटियाल ,झबरेड़ा चेयरमैन चौधरी मानवेन्द्र ,सभासद रोशन सेवानिवृत्त शिक्षक ,डाइट प्रवक्ता अनिल धीमान तथा अध्यापक गण मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने ममतेश के द्वारा विद्यालय में किये गए कार्यों की प्रशंसा की। उनके द्वारा विद्यालय की हर कक्षा को घडी दी गई तथा भोजनमताओ को गिफ्ट दिए गए। इसी कड़ी में आज सभासद रोशन द्वारा तथा विद्यालय की अध्यापिका द्वारा विद्यालय को एक एक फैन दिया गया । विनीता ने कहा है कि खुशी की इस अवसर पर मैं सभी आभार व्यक्त करती हूं। चेयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय में चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा दिखाई दे रही है जो विद्यालय की तरक्की का द्योतक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को किसी भी सुविधा जैसे सफाई ,शुद्ध पेय जल ,शौचालय निर्माण ,सैनिटेशन आदि के लिए प्रधानाध्यापक सीधे संपर्क कर सकती हैं जिसके लिए हम उनके हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।