नगर निगम बोर्ड बैठक न होने से गुस्साए भाजपा पार्षद, जल्द बैठक कराए जाने के संबंध में नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

रुड़की । पद ग्रहण समारोह के 2 महीने बाद भी बोर्ड बैठक ना होने से गुस्साए भाजपा पार्षदों ने एमएनए का घेराव किया। साथ ही बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी नगर आयुक्त को सौंपा। इस दौरान हल्की जॉब जॉब नगर आयुक्त पार्षदों के बीच हुई। रूड़की नगर निगम बोर्ड को निर्वाचित हुए दो महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी बोर्ड की बैठक निगम में नही हो पाई है। इस कारण नगर के विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं। इससे गुस्साएं भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त का घेराव किया। साथ ही जल्द बैठक करवाये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को सौंप। पार्षद राकेश गर्ग का कहना की बोर्ड का चुनाव हुए करीब दो माह होने वाले हैं लेकिन निगम अधिकारी अब तक बोर्ड की बैठक नही करवा पाए हैं। उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव पहले ही करीब डेढ़ साल देरी से हुए है तो लोगों को निगम बनने से विकास कार्य होने की बहुत उम्मीदें थी जो कि अधर में अटके हुए हैं। नगर आयुक्त ने पार्षदों को प्रस्ताव देने की बात कही। वहीँ पार्षदों ने क्षेत्र की समस्याएं भी आयुक्त को बताई और समाधान करवाने की बात कही। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु, पार्षद राखी शर्मा, हेमा बिष्ट, संजीव तोमर, सुबोध चौधरी,कुलदीप तोमर, जेपी शर्मा,सचिन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share