नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में 500 से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे, 8 फरवरी को होने जा रही है रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक
रुड़की । नगर निगम बोर्ड की बैठक आठ फरवरी को होगी। चालीस वार्डों से करीब पांच सौ प्रस्ताव नगर निगम को प्राप्त हो चुके हैं। प्राप्त प्रस्तावों पर बोर्ड बैठक में पास कराकर विकास कार्यों को किया जाएगा।नगर निगम के निर्वाचित बोर्ड ने तीन दिसंबर को शपथ ली थी। लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी बैठक नहीं हो पाई। जबकि बैठक में देरी को लेकर पार्षदों ने मेयर के सम्मुख नाराजगी भी जाहिर की थी। मेयर गौरव गोयल ने भी पार्षदों की नाराजगी का संज्ञान लेते हुए बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि बोर्ड की बैठक आठ फरवरी की तिथि तय की गई है। बताया कि चालीस पार्षदों से वार्ड के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। बताया कि लगभग पांच सौ प्रस्ताव आ चुके हैं। बताया कि प्रस्तावों को आठ फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। एबीसी की भूमि का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि एनिमल बर्थ सेंटर की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई। बताया कि डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। एबीसी नगर निगम की किस भूमि पर बनाया जाएगा, इसका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। और वह अपने अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक विकास संबंधी प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखने जाने की तैयारी में है। आज इस संबंध में कई पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल और मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा से मुलाकात भी की। उन्होंने अपने अपने क्षेत्र के विकास संबंधी मसलों पर चर्चा की और कुछ समस्याएं भी उनके समक्ष रखी। इस दौरान पार्षदों ने में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से सुभाष गंज में आयोजित गणतंत्र दिवस के अच्छे समारोह पर मेयर गौरव गोयल और मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को बधाई भी दी । उन्होंने कहा है कि इस बार का समारोह बहुत ही अच्छा रहा है । इस पर कुछ पार्षदों व अन्य संभ्रांत नागरिकों ने मेयर गौरव गोयल को मिठाई भी खिलाई। कुछ पार्षद प्रतिनिधि भी आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों से बातचीत की। इस बार 40 पार्षद हैं तो बोर्ड की बैठक में पार्षदों के बैठने की व्यवस्था भी हॉल में करा ली गई है। वहीं मेयर गौरव गोयल और मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने आज स्वच्छता सर्वेक्षण पर आ रही उत्साहजनक रिपोर्ट पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जानकारी दी है कि 30000 नागरिकों ने अब तक रुड़की नगर निगम की स्वच्छता पर बहुत ही अच्छी राय दी है। अभी 3 दिन और संरक्षण होगा। तब तक स्वच्छता पर राय देने वाले नागरिकों की संख्या 50,000 तक पहुंचाने की संभावना है।