स्कूलों में 10 फरवरी को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल, राष्ट्रीय कृमि दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
बहादराबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) बहादराबाद के सभागार में राष्ट्रीय कृमि दिवस के उपलक्ष्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनय सिंह और डॉ. विवेक खन्ना ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली एवं दो वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के सरकारी एवं अर्द्धसरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों, आईटीआई आदि संस्थानों पर एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दवाई खिलाने से खून की कमी दूर होगी, कुपोषण में कमी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में दवाइयां भिजवा दी गई है। उन्होंने कहा कि 10 स्कूलों पर मॉनीटरिंग के लिए टीम विजिट करेगी। आगामी 10 फरवरी को जो बच्चे दवाई खाने से छूट जाएंगे, उन्हें 17 फरवरी में दोबारा दवाई खिलाई जाएगी।