नैनीताल की नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह चौहान ने ग्रहण किया कार्यभार, कहा- आमजन की समस्या का प्राथमिकता से होगा समाधान

देहरादून / नैनीताल । नैनीताल जिले की नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह चौहान ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। जनता के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से शुरू किए गए नैनीताल के सौंदर्यीकरण के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पर्यटन सीजन में भारी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटकों की भीड़ के चलते जाम और पार्किंग की समस्याएं बढ़ जाती है। जगह की भौगोलिक परिस्थितियों को देख जल्द इसका समाधान किया जाएगा। कहा कि पर्यटन स्थल लगातार विकसित हो रहे हैं, लेकिन दार्शनिक स्थलों पर सुविधाओं के साथ अन्य व्यवस्थाएं आज भी सीमित हैं। डीएम ने कहा कि पहाड़ में महिलाओं की खासी दुर्दशा है। स्वास्थ्य को लेकर महिलाएं जागरूक भी नहीं हैं और न ही दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य महकमे से वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण को लेकर योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याओं को जल्द निस्तारित किया जाएगा। इससे पहले वंदना सिंह नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *