उत्तराखंड में 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून । कुमाऊं मंडल के जिलों में आज रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के इन स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राज्य के बाकी स्थानों पर कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी बुलेटिन के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों और गढ़वाल मंडल के कई जगह बिजली चमकने और हल्की से मध्यम अथवा गर्जन के साथ बौछार वाली वर्षा हो सकती है। देहरादून में आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी या तीव्र बौछार हो सकती है।