प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए साले की हत्या की बिसात साथियों संग मिलकर जीजा अमजद ने थी बिछाई, एसएसपी हरिद्वार ने खुलासा करने पर थपथपाई थानाध्यक्ष की पीठ, दी शाबाशी

 

भगवानपुर । बीते शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचनामा और पहचान करने के लिए 72 घंटे रुड़की की मोर्चरी में रखा गया था। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये थे, पुलिस की इस सारी कसरत का रिजल्ट आ गया है। मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया गया। मुकीम की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन आरोपियों को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था, पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मुकीम के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *