पूजा नंदा एवं पंकज नंदा को सम्मानित किया गया, लंबे समय से कर रहे हैं समाजसेवा
रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा एवं पंजाबी सभा के महानगर महामंत्री एवं भाजपा नेता पंकज नंदा को एक चैनल ने विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दोनों ही पति पत्नी लंबे समय से समाज सेवा कर रहे हैं इन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में जागरूकता कार्यक्रम किए, वृक्षारोपण किए, निर्धन कन्याओं और महिलाओं हेतु निशुल्क सिलाई और कढ़ाई के कोर्स कराकर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया, पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ कार्यक्रम चलाए, सिखों के पवित्र स्थान नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारों की निशुल्क यात्रा हेतु आयोजन कराया,जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया, मृत्यु भोज पर किए जाने वाले अत्यधिक खर्चों पर रोक लगाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किए, परीक्षाओं में टॉपर है बच्चों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया, ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले तथा अफगानिस्तान में मारे गए सिखों के विरोध में ज्ञापन दिए, दोनों ही पति-पत्नी गौशाला से जुड़े हुए हैं एवं अन्य लोगों को भी गौशाला से जोड़ने का प्रयास करते हैं, कांवड़ सेवा शिविर में सेवा करते हैं, निर्धन छात्रों को अध्ययन सामग्री बांटते हैं, समाज को जोड़ने के लिए समय-समय पर करवा चौथ, तीज, नववर्ष आदि पर समय-समय पर कार्यक्रम करते रहते हैं। इस अवसर पर अध्यक्षा पूजा नंदा ने आयोजकों का धन्यवाद दिया और कहा कि वे भविष्य में भी समाज सेवा से जुड़े रहेंगे।