किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय कुमारी पत्नी प्रदीप चौहान ने “तरकश” चुनाव चिन्ह के लिए मांगे वोट, कहा सबका साथ-सबका विकास, इसलिए हम पर करें विश्वास
भगवानपुर । किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान ने चुनाव चिन्ह “तरकश” के लिए वोट मांगे। उन्होंने महिलाओं के साथ करौंदी और किशनपुर जमालपुर में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि “तरकश” विकास का चिन्ह है। क्षेत्र का विकास करने के लिए हमें सहयोग करे। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। विकास कार्यों के लिए लोगों से राय लेकर ही विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या मुख्य है। इस समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिला पंचायत बोर्ड भी भाजपा का बनने जा रहा है। यहां सदस्य भी भाजपा बनेगा तो बोर्ड के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जाएंगे।