खेलों से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास: अमित सैनी

भगवानपुर । आज संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाडा पट्टी में संपन्न हुए। खेलों का शुभारंभ अमित सैनी प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सैनी ने फीता काटकर खेलों का शुभारंभ किया। खेलों में मुख्यतः दो वर्ग प्राथमिक एवं जूनियर रखे गए। जिसमे 50 मीटर , 100 मीटर 200 मीटर लंबी कूद , गोला फेंक, चक्का फेंक , कबड्डी , खो- खो साहित्य ( मानचित्र , सुलेख ) आदि खेल रहे। प्राथमिक वर्ग में मुख्य रूप से 50मीटर दौड़ में राधिका मंडावर से , 100 मीटर दौड़ में परी चौहान किड्स साइंस से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में प्राथमिक वर्ग में शायान, चौल्ली 2 से तथा फारुख 100 मीटर दौड़ में चौल्ली 2 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में दीपांशु हसनपुर मदनपुर तथा 200मीटर दौड़ में आर्यन डाडा पट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार प्रतिनिधि अमित सैनी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा खेलों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। निर्णायक मंडल में हेमेंद्र चौहान , ब्रजमोहन, शालिनी , पूनम सैनी , रविकांत , अंजु अग्रवाल , कृष्णकांत , संजय नेगी , रणदेव पुंडीर , अनिल कुमार तथा खेलों के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु जातेश सैनी , दीपक सैनी , डा विनेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। इसी के साथ आयोजक द्वारा सभी की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तरीय खेलो में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share