प्रॉपर्टी डीलर का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, हत्या की आशंका, पीएम के लिए भेजा शव, रिपोर्ट आने के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
भगवानपुर । रुहालकी- इकबालपुर मार्ग पर खानपुर गांव के पास एक युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की।घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार देर रात फैक्ट्री से काम समाप्त घर लौट रहे कुछ लोगों ने खानपुर गांव के पास सड़क किनारे एक युवक को संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ देखा। उन्होंने युवक की पहचान कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजनों ने आनन-फानन में घटनास्थल पहुंकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 38 वर्षीय बाबूराम निवासी करौंदी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर हत्या कर शव फेंके जाने का आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि बाबूराम शाम 5 बजे घर से खानपुर के लिए निकला था जो वापस नहीं लौटा। बाबूराम प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था और उसके शरीर पर चोट की निशान भी हैं। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।