मदरहुड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का पर्व, हर्षाेल्लास के साथ की गई गणपति की स्थापना
रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। गणेश चतुर्थी का पर्व हर वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है । गणेश चतुर्थी के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डॉ0) नरेंद्र शर्मा जी तथा निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा जी ने बडी धूमधाम व सम्पूर्ण रीति रिवाजो के साथ गणपति जी छात्र छात्रों गणपति बाप्पा मौर्य जय कारे के साथ सुन्दर पंडाल बनाकर मूर्ति की स्थापना कीए इस शुभ अवसर पर सभी छात्र छात्र शैक्षिक गैर.शैक्षिक एवं अन्य कर्मचारी गण भक्ति विभोर होकर झूम उठेए विश्व विद्यालय के छात्रों ने रंगा रंग कार्य कर्माे को पेश कर सबका मन मोह लिया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव (डॉ0) एन0 के0 यादव, शैक्षिणिक निदेशक (डॉ0) वी0 के0 सिंह तथा सभी संकायो के अधिष्ठाताए शिक्षकए छात्र.छात्राऐं एवं गैर शैक्षिणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।