शहर में दो वेंडिंग जोन को मिली हरी झंडी, नगर निगम में हुई टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक

रुड़की । नगर निगम रुड़की में सोमवार को टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक में दो वेंडिग जोन के लिए हरी झंडी मिल गई है। जबकि चार वेंडिग जोन के लिए सिचाई विभाग से अनुमति ली जानी है। बैठक में छह बिदुओं पर चर्चा हुई। नगर निगम रुड़की में तहत दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने की। बैठक में सोलानी पार्क के सामने मध्य लेन, गणेशपुर पुल से रेलवे स्टेशन, कलियर अड्डा, नगर निगम पुल से बीएसएनएल के कार्यालय तक, चाट बाजार-फल बाजार नहर किनारा एवं नगर निगम पुल से वर्कशॉप के पीछे वाली रोड पर प्रस्तावित सभी छह प्रस्तावित वेंडिंग जोन पर चर्चा हुई। इसमें नगर निगम पुल से बीएसएनएल कार्यालय और गणेशपुर पुल से रेलवे स्टेशन पर वेंडिंग जाने बनाने के प्रस्ताव पर सहमति हो गई है। इस पर जल्द ही काम शुरू कराए जाने का निर्णय लिया गया है। फेरी व्यवसाय करने वालों को आइडी कार्ड देने, पंजीकरण करने पर सहमति बनी। सोलानी पार्क के सामने लगने वाले बुध बाजार के लिए दीवार बेरिकेडिंग और स्ट्रीट लाइटें लगाने की भी बात कही गई। इस कार्य से पूर्व सिचाई विभाग से एनओसी लिए जाने की बात कही। वहीं बीएसएम तिराहे से राजकीय इंटर कॉलेज को जाने वाली रोड पर भी वेंडिंग जोन या फिर पार्किंग बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत, कर निरीक्षक रविद्र पंवार, सिचाई विभाग के जिलेदार संजय सचदेवा, दिवेश कुमार, सूरज पंवार, विनोद कुमार, जमशेद अली, अंकुर शर्मा, मुमताज नकवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share