बीईजी एंड सी की ओर से विजय दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रुड़की । बंगाल इंजीनियरिग ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी एंड सी) की ओर से विजय दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, बीईजी एंड सेंटर की गौरवमयी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई। सोमवार को परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बीईजी के कमांडेट बिग्रेडियर रघु श्रीनिवासन ने कहा कि 1971 के युद्ध में बीईजी के मेजर सुरेन्द्र वत्स, सेकंड ले. पीएस चीमा के नेतृत्व में 41 जवानों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान बीईजी के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध के दौरान भी बीईजी ने सबसे लंबा फ्लोटिग ब्रिज बनाया था। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डिप्टी कमांडेट कर्नल मुकुल पुनिया, ले. कर्नल नितिन नागर आदि मौजूद रहे।