भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं

रुड़की । श्रीसनातन धर्म रामनगर राम मंदिर में भागवत कथा शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामनगर के संकटमोचन मंदिर से शुरू हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होकर कथा स्थल राम मंदिर पहुंची। कथा का शुभारंभ कर व्यास आचार्य पंडित कैलाश चंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें अपना जीवन सफल बनाने के लिए भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। भागवत से मिले ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारेंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा। इस अवसर पर कथा यज्ञ के आचार्य पंडित जगदीश पैन्यूली ने कहा कि निश्चित ही हमें प्रभु का गुणगान करना चाहिए। पंडित देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि इससे हमारे कष्ट दूर होते हैं और हमें सुखी जीवन प्राप्त होता। परमात्मा बड़ा ही कृपालु है और भजन करने से मन को भी संतुष्टि मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share