लोकतांत्रिक जन मोर्चा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती, संयोजक सुभाष सैनी ने कहा ज्योतिबा फुले समता मूलक समाज के संस्थापक थे
रुड़की । महाराष्ट्र के पुणे में आज के ही दिन सन् 1827 में जन्मे महान शिक्षाविद्, महान समाज सुधारक, दलितों, पिछड़ों व शूद्रों के लिए शिक्षा के द्वार खोलने वाले युगपुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के उपलक्ष में आज सुबह रुड़की (उत्तराखंड) के सोलानी विहार कॉलोनी शेरपुर स्थित अपने आवास के प्रांगण में लोक डाउन का पालन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन किया तथा आज रात 8:00 बजे घर में ही दीप जलाकर उनका श्रद्धा भाव से स्मरण किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर हम उनकी धर्मपत्नी माताजी सावित्रीबाई फुले को भी शत शत नमन करते हैं जिन्हें देश में पहली महिला शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त हुआ। महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहें, माता सावित्रीबाई फुले अमर रहें।।