हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में 4 अप्रैल तक अवकाश, अर्जेंट मामले दाखिल हो सकेंगे, जैसा अन्य अवकाशों में होता है
नैनीताल । हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में 4 अप्रैल तक अवकाश घोषित। इस अवधि में कोर्ट पूर्णतः बंद रहेंगे। अर्जेंट मामले दाखिल हो सकेंगे, जैसा अन्य अवकाशों में होता है। 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हाईकोर्ट में होने वाला अवकाश वर्तमान अवकाश में समायोजित होगा। हाईकोर्ट में 1 अप्रैल तक अवकाश रहेगा। 2, 3 को रामनवमी वाली छुट्टी होगी तब 4 को कोर्ट खुलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की जनता से अपील की है कि घर पर बैठें, अपने परिवार के साथ हंसी ठिठोली करें। अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुजारेंगे। इस दौरान उन्होंने अपील की कि दस दिन परिवार के साथ अच्छे क्षण अपने फोन पर कैप्चर करें और साझा करें। कहा कि समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए घर से बाहर न निकलें। देहरादून में अमेरिकी नागरिक के कोरोना पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद उसके साथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अन्य कोरोना संदिग्ध मरीजों को अब अलग-अलग कमरों में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए डॉक्टरों की ओपीडी के कमरे खाली कराए जा रहे हैं और उनमें बेड और जरूरी सामान लगाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मरीजों के पहुंचने की स्थिति में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन द्रोण होटल को क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन के लिए अधिकृत करने का प्रशासन से अनुरोध कर रहा है।