पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मारा मेडिकल स्टोर पर छापा, भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन, गोलियां, कैप्सूल बरामद

लक्सर । पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने सुल्तानपुर के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे में वहां से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन, गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसके मालिक को गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार ये मेडिकल स्टोर करीब 20 साल से संचालित किया जा रहा है। ड्रग विभाग को सुल्तानपुर में अली चौक के मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने की शिकायत मिली थी। इस पर क्षेत्रीय ड्रग निरीक्षक अनीता भारती ने लक्सर के दरोगा खेमेंद्र गंगवार, सिपाही लाल सिंह के साथ बिना नाम लिखाए चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। मेडिकल स्टोर मालिक सलाउद्दीन वहां मौजूद था जबकि इसका लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम पर था। जांच में वहां से नशे के लिए प्रयोग होने वाले ट्रामाडोल के 71 इंजेक्शन, एलप्रोजोलाम की 830 टेबलेट और पारवोन स्पास के 37 कैप्सूल मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *