सिविल लाइंस पुलिस ने दो चोरों को दबोचा, रात के समय करते थे बैटरी चोरी, छह बैटरी बरामद
रुड़की । रात के समय में ट्रैक्टर और ई रिक्शाओं से लगातार हो रही बैटरी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरो से चोरी की गई छह बैटरी भी बरामद कर ली है पुलिस की पूछताछ में चोरो ने अपना नाम जावेद पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी बंदा रोड़ महिग्राम और फारुख पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी इस्लाम नगर बताया है पुलिस अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को कई दिनों से रात में ई रिक्शाओं से बैटरी चोरी होने की शिकायत मिल रही थी पुलिस चोरो की तलाश कर ही रही थी कि 2 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति कुछ बैटरियों के साथ ग्रीन पार्क कालोनी में घूम रहे है और बैटरियां बेचने की फिराक में है सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो दो व्यक्ति तीन बैटरियों के साथ खड़े थे जिन्होंने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया पूछताछ करने पर उन्होंने तीन अन्य बैटरियां भी बरमाद करा दी है यानी कुल छह बैटरियां पुलिस ने बरामद कर ली है पुलिस अब इन चोरो को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।