डीडीओ कोड बहाली को लेकर आयुर्वेदिक कर्मचारियों और शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
हरिद्वार । डीडीओ कोड बहाली को लेकर आयुर्वेदिक कर्मचारियों और शिक्षकों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों और शिक्षकों ने कार्यबहिष्कार कर ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रदर्शन किया। वहीं मांग पूरी होने पर ही कार्यबहिष्कार वापस लेने का दावा किया। डीडीओ कोड बहाली को आयुर्वेदिक कर्मचारी और शिक्षकों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को ऋषिकुल और गुरुकुल के आयुर्वेदिक कर्मचारियों और शिक्षकों ने दो घंटे कार्यबहिष्कार किया। कर्मचारियों और शिक्षकों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में डॉ. डीसी सिंह, नरेंद्र बागड़ी, डॉ. अवधेष मिश्रा, डॉ. बालकृष्ण, शिवनारायण सिंह, दिनेश लखेड़ा, प्रो. ओपी सिंह, प्रो. संजय त्रिपाठी, प्रो. केके शर्मा, प्रो. अजय कुमार गुप्ता, प्रो. डॉ. विशाल वर्मा, प्रो. खेमचन्द्र शर्मा, प्रो कीर्ति वर्मा, प्रो. रीना पाण्डेय, डॉ. रेनू राव, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, डॉ. ऋषि आर्य, डॉ. सविता सोनकर, डॉ. सुषमा रावत, डॉ. अंजलि वर्मा, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पाण्डेय, राहुल तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, छतरपाल, मनोज पोखरियाल, अजय कुमार, विजयपाल सिंह, रोहिताश, नितिन कुमार, राकेश, दीपक यादव, दिलबर सिंह सत्कारी, रमेश तिवारी, रमेश पंत, मोहित मनोचा आदि शामिल रहे।