सट्टे का कारोबार कर रहे एक ग्रामीण को पुलिस ने दबोचा, तेरह हजार की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद
भगवानपुर । सट्टे का कारोबार कर रहे एक ग्रामीण को पुलिस ने नगदी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक सट्टे का कारोबार कर रहा है। पुलिस को आता देख युवक इधर-उधर भागने लगा। जिससे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब तेरह हजार की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में अपना नाम असलम निवासी मीरपुर मोहनपुरा निकट छप्पर वाली गली थाना नागल बताया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।