गन्ना डालकर वापस गांव लौट रहे व्यक्ति पर हमला, इकबालपुर के पास आधा दर्जन लोगों ने रंजिश में मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल

झबरेड़ा । गांव खजूरी निवासी एक व्यक्ति को इकबालपुर के पास आधा दर्जन लोगों ने रंजिश में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित इकबालपुर स्थित गन्ना कोल्हू में ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना डालकर वापस गांव लौट रहा था।गांव खजूरी निवासी सोहन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा सलमान इकबालपुर स्थित गन्ना कोल्हू में ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना डालकर वापस घर आ रहा था। उसी समय इकबालपुर से कुछ दूरी पर दो बाइक पर सवार सौरभ निवासी मूलेवाला, अंकुर निवासी सरठेड़ी थाना भगवानपुर, पिंकू निवासी डाडली भगवानपुर, कृष्णा निवासी चुड़ियाला थाना भगवानपुर तथा दो अज्ञात ने ट्रैक्टर रुकवा कर भतीजे सलमान के साथ लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी। लोहे की रॉड सिर में लगने से सिर की हड्डी टूट गई। जिससे सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। राह चलते लोग मौके पर इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर जान से मारने की नीयत से हमला करने की धारा सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share