उत्तराखंड में बर्फबारी व वर्षा से लौट आई ठंडक, आठ जिलों में येलो अलर्ट, माइनस में तापमान

 

देहरादून । उत्तराखंड में बर्फबारी व वर्षा से ठंडक लौट आई है। शुक्रवार रात से चार धाम, हेमकुंड समेत हिमालय की चोटियों पर शुरू हुई बर्फबारी का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। निचले पहाड़ी क्षेत्र और अधिकांश मैदानी इलाकों में गरज के साथ वर्षा हो रही है। केदारनाथ में ढाई फीट से अधिक बर्फ जमी है। दून व मसूरी में भी रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 18.6 एवं मसूरी में 14.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। उच्च हिमालय क्षेत्रों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। भारी बर्फबारी होने से उत्तरकाशी में गंगोत्री, चमोली में बदरीनाथ हाईवे के अलावा पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को देहरादून समेत आठ जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा होने की संभावना है। इन आठ जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मसूरी की बात करें शुक्रवार रात से शनिवार को दिनभर शहर, अगलाड़ व यमुना घाटी में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। इस कारण मसूरी के बाजार में सन्नाटा रहा। समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में काश्तकार वर्षा होने से खुश हैं। वहीं, 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही पहाड़ों पर एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ धाम में बीते रविवार से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर शनिवार को भी जारी रहा। केदारनाथ धाम के साथ ही पवालीकांठा, मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, चंद्रशिला आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में ढाई फीट ताजी बर्फ जम गई है। कुमाऊं के बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है।बर्फबारी के बाद चमोली के औली, हर्षिल, गौरसों, चोपता, तुंगनाथ आदि स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। लगातार हो रही है बर्फबारी को देखते हुए अब लोग यहां घूमने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *