कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी के प्रधानाचार्य के फ़र्ज़ी और अमान्य प्रणाम पत्रों की जाँच की पुष्टि होने पर कार्रवाई की माँग

कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी के प्रधानाचार्य के फ़र्ज़ी और अमान्य प्रणाम पत्रों की जाँच की पुष्टि होने पर कार्रवाई की माँग

रुड़की । कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी के प्रधानाचार्य आजकल ज़िला गन्ना सहकारी समिति इक़बालपुर एवं कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी के कई मामलों में विवादों में हैं ।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी के प्रधानाचार्य जोकि राजनीति में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं तथा सभी राजनीतिक दलों में अपनी पैठ बनाये हुए है ।विद्यानसभा चुनाव से पूर्व अपने गाँव शेरपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की अगवाई में कांग्रेस का बहुत बड़ा सैनी सम्मेलन आयोजित करवाया था परन्तु दुर्भाग्य से सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन जाने से प्रधानाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी में भी जुगाड़ तलाशने शुरू किये तथा स्वयं के संरक्षण हेतु मेयर का चुनाव लडे भारतीय जनता पार्टी के एक क़द्दावर नेता को अपने लिए आड़ बना लिया।प्रधानाचार्य के विरूद्ध भूल्लण से लेकर अनेक शिकायतों से बचने के लिए, गन्ना समिति एवं कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी के सभी मामलों में उक्त भाजपा नेता का सहारा लेकर प्रधानाचार्य अपने सारे जुगाड़ फ़िट कर रहे है। गन्ना सहकारी समिति इक़बालपुर के चेयरमैन के एक निजी रिश्तेदार ने बताया कि अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए प्रधानाचार्य गन्ना सहकारी समिति इक़बालपुर के चेयरमैन को हटवाने में लगे पड़े हैं। कन्हैया लाल डी०ए०वी०इंटर कालेज रूडकी में आपराधिक धाराओं में प्रधानाचार्य के विरूद्ध मुक़दमा मा०न्यायालय में विचाराधीन है ही वर्तमान में किसान नेता राकेश अग्रवाल ने प्रधानाचार्य के फ़र्ज़ी एवं अमान्य प्रणाम पत्रों के आधार पर प्रवक्ता पद पर की गई पदोन्नति का मामला हाईलाइट कर दिया है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि प्रधानाचार्य के विरूद्ध फ़र्ज़ी एवं अमान्य प्रमाण पत्रों की जाँच में आरोपों की पुष्टि के बाद राकेश अग्रवाल ने प्रधानाचार्य के विरूद्ध शीघ्रता शीघ्र कार्रवाई की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share