मंगलौर पुलिस ने कुछ ही घंटो में नाबालिग को ढूंढ कर किया परिजनों के सुपुर्द
मंगलौर। लिबरहेडी निवासी महिला द्वारा कोतवाली मंगलौर पर उसके 14 वर्षीय बालक सचिन के गुम होने के संबंध में सूचना दी गई थी। जिस सूचना पर मंगलौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बालक की तलाश करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया के व मस्जिदों से लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। जिसके कुछ ही घंटों बाद उक्त बालक को गंगनहर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद अदा किया।