विकास की ओर तेजी से अग्रसर है नगर पालिका क्षेत्र, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुरू कराया सड़कों का निर्माण कार्य

शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाष नगर वार्ड नंबर -10 में आंतरिक सड़को का निर्माण कार्य पूजनोपरांत प्रारंभ कराया। पहली बार बन रही सड़कों के निमार्ण कार्य पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी जगह ऐसी ना रहे जहां पर कोई भी विकास कार्य न हो। हमने सभी क्षेत्रों को समान रूप से देखते हुए क्षेत्र में कार्य किए हैं निश्चित ही पहली बार बन रही इन सड़कों से स्थानीय निवासियों को भारी राहत मिलेगी और आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। क्षेत्र में कई निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं, अनेक निर्माण कार्य गतिमान है और अभी आने वाले समय में अनेकों कार्य शीघ्र प्रारंभ कराये जायेंगे।इस अवसर पर सभासद राधेश्याम कुशवाह व अंकुर यादव, अनिल राणा, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिता चमोली, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मनु रावत, रंजीता झां, वेदान्त चौहान, सोनू सैनी, विशाल सिंह, प्रेम,सागर चौधरी, महिपाल, अशोक चौहान, निर्मल, दिनेश बवाड़ी, राज कुमार, लालेन्द्र सतनाम, सत्तू, श्रीवास्तव, आदित्य, रमेश, मोहन, दिलीप, गजेंद्र सिंह व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share