प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को ढोल नगाड़ों के साथ सड़क पर जुटे बसपाई, नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार तक हुआ स्वागत

पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें कार्यकर्ता: आदित्य बृजवाल

रुड़की । बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल का मंगलवार को नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार तक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। फुल मालाएं पहनकर बसपाइयों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया! शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि देश में आज युवाओं का दौर चल रहा है! 18 से 30 साल तक के युवा आज देश में सत्ता लाने और सत्ता बदलने तक का काम कर रहे हैं! उत्तराखण्ड में युवा चेहरे आदित्य बृजवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बसपा हाईकमान मायावती ने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है! उन्होंने विश्वास जताया कि आदित्य बृजवाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में बसपा पहले से ज्यादा मजबूत होगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलेगें! सबके सहयोग से प्रदेश में पार्टी को मजबूत किया जाएगा! प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में जोड़ने का काम किया जाएगा! उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने और पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को जीत दिलाए जाने की भी बात कही! इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह, सूरजमल, रविंद्र सिंह पनियाला, रानीपुर प्रत्याशी ओमपाल ने भी बैठक को संबोधित किया! स्वागत करने वालो में कपिल छाबड़ा, आदेश कुमार, अनूप सिंह, तेलूराम कुशवाहा, अनुज मोहनपुरा, अजीत सिंह, विशाल कुमार, विनय कुमार, बादशाह, विक्की, अनिल मूलनिवासी, प्रवीण छाबड़ा, धीरसिंह मोहनपुरा, प्रदुम्न, शिवा, अरूण मिर्जा, धीरज, अनुज सिद्धार्थ, प्रमोद मास्टर, शकील अहमद, बाल किशोर, विश्वास, उस्मान गाड़ा आदि शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share