भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा अटल जी का नाम इतिहास के पन्नो में स्मरणीय रहेगा

हरिद्वार । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह मनाया गया। शिवालिक नगर एवं जगजीतपुर में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्षा राज्यमंत्री श्रीमति कल्पना सैनी व रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही सुभाषनगर में रक्तदानशिविर लगाकर विधायक आदेश चौहान एवं शिवालिकनगर मंडल अध्यक्ष डा0 अमरीश शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इसके बाद मंडल शिवालिक नगर में इस अवसर पर हुई सभा में वक्ताओं द्वारा स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन विषय पर प्रकाश डाला। अटल जी के जीवन विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्षा राज्यमंत्री श्रीमति कल्पना सैनी जी ने कहा कि अटल जी जैसे व्यक्तित्व का उनके विरोधी भी सम्मान करते थे। अपने लम्बे संसदीय जीवन में सदैव उच्च मूल्यों की राजनीति करते हुए अटल जी ने भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ी है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के जीवन पर कहा कि अटल जी ने आदर्श मूल्यों की राजनीति में जनहित में कोई समझोता नहीं किया। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए । उनके राजनैतिक जीवन को आदर्श मानकर ही भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी राजनैतिक शैली को परिभाषित किया है।मंडल अध्यक्ष डा0 अमरीश शर्मा ने अटल जी के आदर्शों पर चलने की बात करते हुए कहा कि देश को अटल जी के सपने के अनुरूप बनाना ही कार्यकर्ताओं का ध्येय है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा,इन्द्रराज दुग्गल,सुरेन्द्र कर्णवाल, देवकीनंदन पुरोहित,अतुल वशिष्ठ,नागेन्द्र राणा,आशुतोष चक्रपाणी,आलोक चौहान, रीता चमोली, अशोक मेहता,सिंहपाल सैनी, गरिमा सिंह,हरेन्द्र,अनुज शर्मा,गौरव पुंडिर,सुनील शर्मा ‘डिम्पी’, विपिन चौहान,ज्ञानेन्द्र चौहान, पवनदीप,उमेश पाठक,तुषार गौड़,पंकज चौहान,चमन चौहान,नगेन्द्र चौहान,अमित पाठक,राधेश्याम, शशिभूषण , अशोक , रमेश पाठक , सचिन सैनी , विजय , विद्या , संतोष सैनी, लक्ष्मी नेगी,निर्मला,मनु रावत,रेनू शर्मा,मोहित चौधरी,रवि चौधरी, हंसराज कटारिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share