हरिद्वार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण, बोले- यूपी और उत्तराखंड मिलकर नए विकास की ओर अग्रसर
हरिद्वार । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई संत मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और पीएसी की दो कंपनी की तैनात हैं। अलकनंदा घाट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से भागीरथी पर्यटक आवास का निर्माण कराया गया है। जिसका आज अपने दौरे के तीसरे दिन वह हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया। हरिद्वार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ ईको-टूरिज्म के भी पर्याप्त अवसर हैं। यह लाखों युवाओं के लिए फायदेमंद होगा। राज्य में हर मौसम में पर्यटन की गुंजाइश है, कुछ लोग यहां श्रद्धालु भक्तों के रूप में आते हैं तो कुछ पर्यटक के रूप में । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस पहल को आगे बढ़ाया था, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उसे चरम तक पहुंचाया है।