डीडीओ कोड बहाली को किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, शिक्षक-कर्मचारियों का 28 वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
हरिद्वार । संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के तत्वावधान में डीडीओ कोड बहाली को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों का 28 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। अधिकारियों को सुद्बुद्धि देने के लिए सभी ने धरना स्थल पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। बुधवार को नववर्ष के पहले दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षक एसोसिएशन संवर्ग के डॉ. डीसी सिंह, संजय सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन को डीडीओ कोड 2757 बहाली के माध्यम से कोषागार द्वारा वेतन भुगतान कराने के लिए पैरवी करनी चाहिए। ऋषिकुल उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल, मंत्री जयनारायण सिंह, दिनेश लखेड़ा ने कहा कि आन्दोलन के 28वे दिन में प्रवेश करने के बाद भी शासन स्तर पर कोई हलचल नहीं दिख रही है। इससे साफ नजर आ रहा है कि शासन शिक्षक व कर्मचारियों की मांगों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। कहा कि सभी कार्मिक डीडीओ कोड बहाली नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह, मुख्य संयोजक समीर पांडेय ने कहा कि बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के माध्यम से जल्द डीडीओ कोड बहाली की प्रार्थना की गई है। साथ ही अधिकारियों को इसके लिए सदबुद्धि देने की कामना की। इस दौरान प्रो. डॉ. रीना पांडेय, डॉ. रेणु राव, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, डॉ. ऋषि आर्य, डॉ. सविता सोनकर, डॉ. सुषमा रावत, डॉ. अंजलि वर्मा, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पांडेय, राहुल तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, छतरपाल, मनोज पोखरियाल, अजय कुमार, विजयपाल सिंह, रोहिताश, नितिन कुमार, राकेश, दीपक यादव, दिलबर सिंह सत्कारी, रमेश तिवारी आदि शामिल रहे।