धामी सरकार में भाजपा नेताओं को दायित्व देने की शुरुआत जिलास्तर से होगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले – समर्पित कार्यकर्ताओं को दायित्वों में दी जाएगी तैनाती
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को दायित्व देने की शुरुआत जिलास्तर से होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महेंद्र भट्ट ने बताया कि समर्पित कार्यकर्ताओं को पहले चरण में जिलास्तरीय दायित्वों में तैनाती दी जाएगी। पहले चरण में नेताओं को जिलास्तरीय अनुश्रवण समितियों और विकास प्राधिकरणों में तैनाती दी जाएगी। उसके बाद राज्यस्तरीय दायित्व वितरण पर काम शुरू होगा। भाजपा के दोबारा उत्तराखंड की सत्ता में आने के बाद से ही पार्टी नेताओं की नजर दायित्वों पर लगी है। बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं ने इन पदों पर तैनाती के लिए आवेदन किया है। जबकि तमाम नेता लंबे समय से दायित्व पाने के लिए लॉबिंग में जुटे हुए हैं। सरकार में दायित्व के सदंर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संगठन से सूची भी मांग चुके हैं। अब भाजपा संगठन ने नेताओं की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि दायित्वों के लिए पार्टी के नेताओं के नाम पर संगठन एक-दो दौर की चर्चा भी कर चुका है। मकर संक्रांति के बाद दायित्व वितरण की तैयारी है। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में जिलास्तरीय दायित्व बांटने का निर्णय लिया गया है यानि पार्टी पहले जिलास्तर पर विकास प्राधिकरण, अनुश्रवण समितियों में भाजपाइयों को तैनाती देगी। उसके बाद राज्य स्तर पर दायित्व आवंटन का काम शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले चरण में पार्टी के 250 के करीब नेताओं को दायित्व आवंटित किए जाने की तैयारी चल रही है। प्रदेश संगठन की ओर से जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नामों की सूची सौंपी जा सकती है।