रुड़की तहसील में किसानों ने प्रदर्शन किया, यूपी की तर्ज पर सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली देने की मांग की
रुड़की । उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील में प्रर्दशन कर धरना दिया। यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली दिए जाने की मांग की गई।
उकिमो के बैनर तले किसान सोमवार को तहसील पहुंचे। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने कहा कि उत्तराखंड सरकार गन्ने का भाव यूपी के आधार पर तय करती है। यूपी ने किसानों को सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क कर दी है। उत्तराखंड सरकार भी यह सुविधा किसानों को दे। उन्होंने कहा कि अब तक गन्ने का समर्थन मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है। सरकार सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली की व्यवस्था नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।