हरिद्वार के बेरोजगार युवाओं के खुशखबरी, इस तारीख को जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
हरिद्वार । जिला सेवा योजन अधिकारी श्रीमती अनुभा जैन ने अवगत कराया है कि दिनांक 11 अक्टूबर, 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय, हरिद्वार में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें CAMP- 108 सर्विसेज द्वारा ई0एम0टी ;इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन एवं ड्राईवर के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रिक्तियों की संख्या (अस्थायी) – 50 है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 14228.00 व 14125.00 रू0 वेतन देय होगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता ड्राईवर-12 वीं के साथ-साथ व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।श्रीमती अनुभा जैन ने यह भी जानकारी दी कि ई0एम0टी ;इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के लिए डी0फार्मा, बी0फार्मा व जी0एन0एम0 तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं0-7738227747 व 8439616467 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड- 19 की गाईडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई भी भत्ता देय नहीं होगा।