उत्तराखंड: प्रधानाचार्य का फंदे से लटका मिला शव, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में पुलिस
रुद्रपुर । शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी में रहने वाली रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अपने घर पर फंदे पर लटकी मिली। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसके आत्महत्या की है। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, ओमेक्स कॉलोनी के गंगेज टावर सी- 107 में सुयोग भारती अपनी पत्नी पायल भारती (37) और दो बेटियों के साथ रहते थे। पायल रेनबो पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य थी। शुक्रवार को स्कूल से आने के बाद पायल अपने कमरे में चली गई थी और बेटी बाहर कमरे में टीवी देख रही थी। बड़ी बेटी स्कूल के कैंप में बाहर गई थी और पति भी दोस्तों के साथ बाहर था। आधी रात जब सुयोग घर आया था तो पायल के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने धक्का देकर खोल दिया। वहां चुन्नी के फंदे पर पायल लटकी पड़ी थी। उसने फंदे से उतारकर पायल को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी में किसी प्रकार के झगड़े और तनाव की बात सामने नहीं आई है। शाम के समय पायल ने पति से जरूर परेशान होने की बात कही थी। लेकिन परेशानी साझा नहीं की थी। मृतक मूल रूप से करनाल हरियाणा की रहने वाली है और दो साल से रुद्रपुर में रह रही थी।