शिक्षक का राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में विशेष योगदान होता है, महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में मनाया गया शिक्षक दिवस

धनौरी । महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट धनौरी हरिद्वार में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान अध्यक्षा रविता सैनी व निदेशक/ सचिव अश्वनी कुमार सैनी ने कहा कि हर किसी के जीवन में एक शिक्षक का अहम रोल होता है। यह शिक्षक ही होते हैं, जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं। भविष्य के लिए तैयार करते हैं। वहीं, शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। पांच सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाने की वजह यह थी कि इस दिन महान शिक्षक, प्रख्यात विद्वान और देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। कहा कि शिक्षक समाज का आइना होता है एवं शिक्षक का राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में विशेष योगदान होता है इसलिए सभी शिक्षकों को समाज का शिल्पकार बन छात्र-छात्राओं को सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंसूर खान, प्रधानाचार्य डॉ मोहित सैनी , डॉ मधु उपाध्याय, मनोज सैनी, राजकुमार सैनी, संदीप सैनी, ललित सैनी, प्रदीप सैनी, मौसम सैनी, कुमारी प्रीति सैनी, प्रियंका सैनी, कुलविंदर सिंह, पंकज कुमार, रेशमा, सुरेशो देवी, नरेश कुमार, निशांत सैनी, शिवम सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *