रुड़की नगर निगम के पार्षद के साथ ठेकेदार ने फोन पर की गाली, गलौच, धमकाया, ऑडियों सोशल मीडिया पर वायरल

रुड़की । सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर नगर निगम के ठेकेदार ने एक पार्षद के साथ फोन पर गाली, गलौच कर दी। पार्षदों ने निगम में बैठक कर इसको लेकर नाराजगी जताई। नगर आयुक्त को पत्र सौंपकर आरोपी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की।

वार्ड नंबर सोलह में निगम की ओर से सड़क का निर्माण कराया गया था। पार्षद अंकित चौधरी का कहना है कि सड़क बनने के करीब एक माह बाद ही खराब हो गई। उसमें रेत चमकने लगी। पार्षद ने ठेकेदार को फोन कर सड़क खराब बनाने की शिकायत की। पार्षद का कहना है कि स्थानीय लोग लगातार सड़क खराब होने की उनसे शिकायत कर रहे थे। यह बात ठेकेदार को बताई तो वह गाली, गलौच पर उतर आए। इसका ऑडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस दौरान पार्षद रवींद्र खन्ना, विवेक चौधरी, नितिन त्यागी, अंजू, मंजू भारती, संजीव तोमर, आशीष अग्रवाल, डॉ. नवनीत शर्मा, रमेश जोशी, गीता देवी, चारु चंद्र, दया शर्मा, चंद्र प्रकाश बाटा आदि मौजूद रहे। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला का कहना है कि लिखित शिकायत मिली है। उसके आधार पर आगे निगम स्तर से जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *