कलियर पुलिस ने 5.27 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कलियर । पुलिस ने 5.27 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि एसआई अश्वनी बलूनी, हेड कांस्टेबल अलियास अली, जितेंद्र को चेकिंग के दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने घेरा बंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.27 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम तसव्वर निवासी वार्ड चार नगर पंचायत पिरान कलियर बताया।