भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया कार्यसमिति का विस्तार, मुन्ना सिंह मुख्य प्रवक्ता नियुक्त, भाजपाइयों ने दी बधाई
देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शनिवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार किया। अध्यक्ष ने 11 कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को प्रदेश का मुख्य प्रवक्ता नियुक्ति किया है। विधायक राजपुर खजान दास, हरिद्वार निवासी मयंक गुप्ता और कोटद्वार निवासी विपिन कैंथोला को प्रवक्ता बनाया है। रुद्रप्रयाग के निवासी अजेंद्र अजय को प्रदेश मीडिया प्रभारी, हरिद्वार निवासी ओम प्रकाश जमदग्नि, ऋषिकेश के कमलेश उनियाल को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और उत्तरकाशी निवासी मनवीर चौहान को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बनाया है। कुमाऊं मंडल का मीडिया प्रभार हल्द्वानी निवासी उमेश शर्मा को दिया है।अनुशासन सीमित का अध्यक्ष नैनीताल निवासी दीपक मेहरा और सचिव देहरादून निवासी आदित्य कुमार को बनाया गया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने मुख्य प्रवक्ता नियुक्त होने पर मुन्ना सिंह चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दी है ।