महाराजा सूरज मल का बलिदान दिवस मनाया गया, वक्ताओं ने कहा महाराजा इतिहास में ऐसे शक्तिशाली शासक रहे हैं, जो युद्ध में अजेय रहे
रुड़की । जाट समाज सभा की ओर से बुधवार को नेहरू नगर स्थित जाट भवन में महाराजा सूरज मल के बलिदान दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में जाट समाज सभा के अध्यक्ष पंकज कुमार ने महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि महाराजा सूरजमल महा बलशाली और रण कौशल में निपुण शासक थे। वे अपने कथन पर अडिग रहने वाले और सत्य के पुजारी थे। सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि महाराजा सूरज मल भारत के इतिहास में एक ऐसे शक्तिशाली शासक रहे हैं, जो युद्ध में अजेय रहे हैं। उनका भरतपुर किला कोई जीत नहीं पाया। इस मौके पर आदित्य चौधरी, संदीप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, आदित्य तोमर, उदय सिंह, विनय कुमार, यशपाल बालियान, सचिन चौधरी, गिरीश सिंह, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं बोट क्लब स्थित जाट समाज समिति के कार्यालय में भी महाराजा सूरज मल का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान महेश वर्मा, रामपाल सिंह, सेवा राम, पीतम सिंह आदि मौजूद रहे।