बीएचईएल में दो दिवसीय चिकित्सा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन, भेल कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर हुआ मंथन
हरिद्वार । बीएचईएल हरिद्वार में दो दिवसीय चिकित्सा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) अनिल कपूर, कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी तथा कार्पोरेट कार्यालय के महाप्रबंधक (एचआर एवं सीसी) डा. बलबीर तलवार ने दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।अनिल कपूर ने कहा कि कर्मचारी भेल की अमूल्य निधि हैं और हमें उनके स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी हर वह सम्भव प्रयास कर रही है जिससे कर्मचारियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। संजय गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार में भी आधुनिक चिकित्सीय जांचों का विस्तार किया जा रहा है। जिनमें डिजिटल एक्स-रे आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार इकाई में नियमित रूप से विभिन्न बीमारियों पर सार्वजनिक व्याख्यान एवं जांच शिविरों आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसका लाभ सभी कर्मचारियों को मिल रहा है। सम्मेलन में डा. बलबीर तलवार और प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. एस दास ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में बीएचईएल की 16 इकाइयों के चिकित्सा प्रमुख एवं मानव संसाधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीएचईएल कर्मचारियों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने तथा सुदृढ़ चिकित्सीय प्रबंधन पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय सिन्हा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। सम्मेलन के सफल आयोजन में डा. आईएम सिंघल, डा. शारदा स्वरूप, डा. संगीता सिंघल, डा. एसपी सिंह, डा. अजय गुप्ता, डा. आलोक शुक्ला, डा. रूपा सरकार, डा. रामानंद तथा डा. गौरव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।