ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की अवैध खनन करने की शिकायत, कहा- खेतों में चोरी-छिपे रात के समय हो रहा खनन
भगवानपुर । शुक्रवार को घाड़ क्षेत्र के गांव बंजारेवाला ग्रंट के ग्रामीणों ने जेएम को ज्ञापन देकर अवैध रूप से खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। तनवीर, रियासत, खुर्शेद, महबूब, अनीस, रियाज, इंतजार, वसीम, समीर, महबूब, मीरआलम, सोनू, जावेद, इसरार, अनीश, राशिद, रियासत आदि ग्रामीणों ने जेएम को ज्ञापन देकर बताया कि एक क्रशर संचालक किसानों के खेतों में चोरी-छिपे रात के समय खनन करता रहता है। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।