मेहवड़-कलियर के बीच बाइक और टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
कलियर । रुड़की रोड पर मेहवड़ कलियर के बीच बाइक और टेंपो की भिड़ंत में बाइक सवार एक युकी मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे कलियर निवासी चार युवक बाइक से रुड़की जा रहे थे। इस दौरान मेहवड़ और कलियर के बीच बाइक और टेंपो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार नईम (20) निवासी पिरान कलियर की मौत हो गई। वहीं, मोशीन (21), अली (14), शावेज (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने टेंपो और बाइक को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।