जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले में 48 बेरोजगार ही पहुंचे, 31 ने परीक्षा दी और 17 का ही चयन हुआ

हरिद्वार । जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले में केवल 48 बेरोजगार ही पहुंचे। 31 ने परीक्षा दी और 17 का ही चयन हुआ। 50 पदों पर भर्ती होनी थी। कैम्प 108 सर्विस के मानव संसाधन अधिकारी कोमल कुमार ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित रोजगार मेले में 48 लोगों ने प्रतिभाग किया। इनमें 31 लोगों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए चयन किया गया। लिखित परीक्षा को पास करने के बाद चयनित प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के परिणाम में 17 चयनित प्रतिभागियों को सक्षम पाया गया। 50 पदों के लिए चयन किया जाना है। अंतिम परिणाम की घोषणा कैम्प 108 सर्विस जल्द करेगा।
मंगलवार को हरिद्वार के जिला सेवायोजन कार्यालय में मॉडल कैरियर सेंटर ने एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें नियोक्ता कैम्प 108 सर्विस ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) और ड्राइवर के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया गया। परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 14 हजार 228 और 14 हजार 125 रुपये वेतन दिया जाएगा। आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता ड्राइवर 12वीं के साथ-साथ व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस, अनिवार्य ईएमटी के लिए डीफार्मा और बी फार्मा जीएनएम रखी गई थी। मेले में आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गयी थी। रोजगार मेले के आयोजन के दौरान अनुभा जैन, शानू राहुल जैन, शांत कुमार, विपिन, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *