उत्तराखंड: कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में पेट्रोल पंप स्वामी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, टक्कर से कार के उड़ गए परखच्चे
काशीपुर । काशीपुर में रामनगर रोड श्रीराम लीला मैदान के सामने कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक पेट्रोल पंप स्वामी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रा पेट्रोल पंप के स्वामी सेठ ब्रह्मेश गुप्ता (80) शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पत्नी मीना गुप्ता (75) के साथ अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुकुल स्कूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को बमुश्किल कार से निकालकर 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां पेट्रोल पंप स्वामी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।