लक्सर एसडीएम के पुत्र का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज, डीएम ने गहरा दुःख व्यक्त किया

हरिद्वार । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल के सुपुत्र की दिल्ली में बीमारी के कारण चल रहे इलाज के दौरान असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

जिलाधिकारी ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति हार्दिक सम्वेदना एवं सहानुभूति व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।